LIVE Deoria By Election 2020: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

LIVE Deoria By Election 2020: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

गोरखपुर । देवरिया विधानसभा सीट के उपचुनाव में चौदह प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता मंगलवार को मतदान शुरू हुआ। तीन लाख 36 हजार 565 मतदाता अपने मताधिकार का अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अमित किशोर ने कहा कि मतदान कार्मिक मतदान कार्य को पूरी निष्पक्षता, बिना भेदभाव के साथ पूरा कराएं। चुनाव आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन कराएं। सेक्टर, जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे।

महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में जमा होगा ईवीएम 

मतदान के बाद ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम में जमा होगी। विधानसभा क्षेत्र को आठ जोन व 48 सेक्टर में बांटा गया है। इतने ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। 33 माइक्रो आब्जर्वर व 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए है। 49 बूथों की वेबकास्टिंग होगी। निर्वाचन आयोग की भी इस पर नजर रहेगी। 61 बूथों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मतदान के लिए 184 मतदान केंद्र व 487 मतदेय स्थल बनाए गए है।

मतदाता पहचान के लिए यह विकल्प मान्यमतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक व डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर अंतर्गत आरजीआइ की तरफ से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, राज्य या केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की तरफ से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, सांसद, विधायक, एमएलसी को जारी पहचान पत्र।


विडियों समाचार