LIVE Bangarmau By Election 2020: आने लगी मतदान में तेजी, नौ बजे तक 8.27 प्रतिशत वोटिंग

LIVE Bangarmau By Election 2020: आने लगी मतदान में तेजी, नौ बजे तक 8.27 प्रतिशत वोटिंग

उन्नाव । यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में शामिल बांगरमऊ सीट पर मंगलवार की सुबह सात बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए 279 मतदान केंद्रों के 507 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मतदान कराने के लिए मुस्तैद हैं। मतदान के रुझान आने शुरू हो गए हैं, मतदाता भी उत्साह के साथ बूथों पर पहुंच रहे हैं। हर दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को दी जाएगी।

विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवदेनशील बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। वहीं सभी मतदान केंद्रों पर फोर्स तैनात करके सुरक्षा के व्यापाक बंदोबस्त हैं। वहीं मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए खास इंतजाम किए गए हैं।

LIVE Bangarmau By Election 2020 Updates

  • सूरज चढ़ने के साथ मतदाताओं का उत्साह भी हिलोरे भरने लगा है। शुरुआती दो घंटे में 9 बजे तक 8.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है। निर्वाचन अधिकारी मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं।
  • बूथों पर सुबह से मतदाताओं का उत्साह दिखाई दे रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि एक घंटे तक के फीडबैक के मुताबिक बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन फीसद मतदान हो चुका है।
  • ऊगू के टाउन एरिया में ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या-88 में ईवीएम खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो सका। सेक्टर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार ने मास्टर ट्रेनर को ईवीएम को ठीक करा रहे हैं।
  • डीएम रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने सुबह सबसे पहले बांगरमऊ नगर पालिका के मॉडल मतदान केंद्र का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड नियमों के पालन के साथ मतदान कराने का निर्देश दिया।
  • मंगलवार की सुबह गुलाबी ठंड के बीच मतदाताओं में मतदान का उल्लास साफ नजर आया। कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ बूथों पर मतदाताओं ने वोट डालना शुरू कर दिया है। मतदान कर्मी भी मास्क लगाकर मतदान कराने में जुट गए। मतदान केंद्र पर सुबह छह बजे से डटीं आशाकर्मी ने आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की और बूथ के बाहर बने गोलों पर लाइन लगाकर खड़ा करवाया।

सुबह से बूथों पर एक-दो मतदाताओं के आने का सिलिसला शुरू हुआ है। कुछ बूथों पर पोलिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही मतदाता पहला वोट डालने के लिए पहुंच चुके थे। मॉक पोल कराने के बाद पोलिंग पार्टी ने मतदान प्रक्रिया शुरू कराई तो मतदाता पहला वोट डालकर बूथ से बाहर आए।

बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रहे कुलदीप सेंगर को सजा सुनाए जाने और जेल में निरुद्ध होने के चलते सीट रिक्त होने पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। मंगलवार सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, यहां 279 मतदान केंद्रों के 507 बूथों पर साढ़े तीन हजार मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराने के लिए मुस्तैद हैं। विधानसभा क्षेत्र में 343008 मतदाता दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे। मतदान केंद्रों में क्रिटिकल और वल्नुरेबल बूथों पर सीआरपीएफ और अन्य पैरामिलेट्री फोर्स लगाया गया है। बांगरमऊ सीट के 10 चिह्नत कोरोना संक्रमित मरीज पहले ही पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके हैं। कोई नया मरीज आता है तो उसे पीपीई किट पहनाकर मतदान कराया जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को पीपीई किट मुहैय्या कराई गई है।

मुंह ढककर आना होगा मतदाताओं को

मुंह और नाक ढककर ही मतदान केंद्र पर आना होगा। मतदाताओं से अपील की गई है कि मास्क लगाकर आएं या फिर अंगौछा से मुंह ढंककर आएं। महिलाएं भी दुपट्टा बांधें। बूथों का समय-समय पर सैनिटाइजेशन किया जाएगा। वहां सैनिटाइजर भी रखा जाएगा। मतदान कार्मिक भी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे। इस दौरान फेस शील्ड पहनेंगे।

इनके भाग्य का होना है फैसला

पार्टी : प्रत्याशी : चुनाव चिन्ह

भाजपा : श्रीकांत : कमल

सपा : सुरेश कुमार पाल : साइकिल

बसपा : महेश प्रसाद : हाथी

कांग्रेस : आरती बाजपेयी : हाथ का पंजा

भारतीय वंचित समाज पार्टी : रामकरन : जंजीर

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी : रामप्रकाश : कांच का गिलास

नागरिक एकता पार्टी : उमर खान : टेलीविजन

मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल : आशुतोष पांडेय : आदमी व पालयुक्त नौका (नाव)

निर्दलीय : महेंद्र कुमार : एयर कंडीशनर

मो. शब्बन : सिलाई मशीन

मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो ये है विकल्प

उपचुनाव के मतदान में 11 प्रकार के पहचान पत्र मान्य किए गए हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों से जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई से जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, राज्य व केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र की वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक वोट देने के दौरान पीठासीन अधिकारी को दिखाकर मतदान कर सकते हैं।


विडियों समाचार