अंबेहेटा क्षेत्र मे रसगुल्लो की फेक्टरी पर लेबर का सत्यापन करने गये एलआईयु के हेड कांस्टेबल को बाप बेटे ने बंधक बनाकर पीटा

- घायल एलाअईयु कर्मी दीपक खुराना
नकुड 19 मार्च इंद्रश। अंबेहेटा क्षेत्र के शंभुगढ में रसगुल्लो की फेक्टरी में लेबर का सत्यापन करने गये एलआईयु के बीट प्रभारी की फेक्टरी के मालिक व उसके बेटे बंधक बनाकर पिटायी की । सूचना मिलने मौके पर पहुचें पुलिस अधिकारियो ने पिडित को छुडाया। पुलिस ने दोनो आरोपियो को गिरफतार कर जेल भेज दिया हैं ।
मंगलवार को शाम एलआईयु प्रभारी दीपक कुमार शंभुगढ में बहुचर्चित इस दुकान पर लेबर के सत्यापन के लिये गये थे। जिससे नाराज फेक्टरी के मालिक व उसके बेटे ने एलआईयु अधिकारी को बंधक बना लिया। एलआईयु कर्मी ने उन्हे अपना आईकार्ड दिखया पंरतु उनपर कोई असर नंही पडा। उन्होंने गाली गलौच कर उनके साथ जमकर मारपीट की। जिससे दीपक घायल हो गये।
सूचना मिलने पर सीओ एसएन वैभव पंाडे व प्रभारी निरिक्षक अविनाश गोतम घटना स्थल पर पहुचे। उन्होंने दीपक ख्ुाराना को आरोपियो के चंगुल से छुडाया । तथा उन्हे उपचार के लिये सीएचसी नकुड मे लेजाया गया। जंहा से उन्हे जिला मुख्यालय पर रैफर कर दि या गया। घायल दीपक खुराना की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ आरोपी बाप बेटे को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया हैं ।
गौरतलब है कि मिठायी बनाने की यह फेक्टरी काफी विवादित रही हैं । इसमे घटिया स्तर के रसगुल्ले बनाये जाने के आरोप भी लगते रहे है। इसके रसगुल्ले सस्ते दामो पर कई जनपदो मे सप्लाई किये जाते है। आमजन के स्वास्थ्य से सीधा खिलवाड किये जाने के आरोपो के बावजूद खाद्यसुरक्षा अधिकारी कोई कार्रवाई करने की जरूरत नंही समझते। आरोप है कि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी नियमित अवैध शुल्क की वसूली कर इस अवैध धंधे केा चलाने की अनुमति दे रहे है।