लादेन के खिलाफ ऑपरेशन की तरह अमेरिका ने बगदादी को भी मार गिराया?

लादेन के खिलाफ ऑपरेशन की तरह अमेरिका ने बगदादी को भी मार गिराया?
हाइलाइट्स
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी को वैसे ही सैन्य अभियान में मारा गया जैसा अभियान ओसामा के लिए चलाया गया था
  • जानकारी मिलने के बाद अमेरिकी सेना ने हवाई हमला किया और बाद में बगादी का शव पाया गया
  • दावा यह भी किया जा हा है कि हमले की खबर सुनकर बगदादी ने खुद को बम से उड़ा लया
  • इन रिपोर्ट्स की पुष्टि अभी बाकी है, शाम को डॉनल्ड ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

वॉशिंगटन
अमेरिकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबु बकर-अल बगदादी के खिलाफ ओसामा बिन लादेन की तरह अभियान चलाकर उसे ढेर कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक रात में किए गए ऑपरेशन में सीरिया में आईएस का सरगना मारा गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। अमेरिकी मीडिया का कहना है कि डॉनल्ड ट्रंप खुद औपचारिक रूप से ऑपरेशन के बारे में जानकारी देंगे। कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि यह एक हवाई ऑपरेशन था जिसमें बगदादी को मार गिराया गया। हालांकि इसकी पुष्टि होनी बाकी है।

इससे पहले दिन में सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी और विश्वस्त सूत्रों ने कहा कि अल-बगदादी, उत्तरपूर्व सीरिया में शनिवार को अमेरिकी बलों द्वारा की गई एक छापेमारी में मारा गया। लेकिन छापे या अल-बगदादी के हत्या की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। न तो पेंटागन और न ही वाइट हाउस ने छापे या इसके कथित परिणाम की अब तक पुष्टि की है। लेकिन वाइट हाउस ने इतना जरूर कहा था कि डॉनल्ड ट्रंप एक बड़ा ऐलान करने वाले हैं।

बीबीसी ने न्यूजवीक के हवाले से कहा कि छापा, विशेष अभियान बलों द्वारा मारा गया, ऐसा उनके द्वारा ‘एक्शनेबल इंटेलीजेंस’ सूचना प्राप्त करने के बाद किया गया। इस तरह की न्यूज रिपोर्ट के आने के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘कुछ बहुत बड़ा अभी घटित हुआ है।’

कैसे दिया गया ऑपरेशन को अंजाम?
अभी तक हासिल जानकारी के मुताबिक यह ऑपरेशन वैसा ही था जैसा कि पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मारने को मारने के लिए चलाया गया था। यानी पहले इंटेलिजेंस सूत्रों से यह जानकारी मिली कि बगदादी कहां छिपा है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन पश्चिमी सीरिया में चलाया गया। अमेरिका सेना ने बगदादी के ठिकाने पर हवाई हमला किया। इसके बाद बगदादी का शव पाया गया। कुछ ऐसा ही ओसामा के मामले में भी हुआ था। हमले के बाद उसके शव मिला और फिर उसकी मौत की पुष्टि हुई थी।

बगदादी ने कर ली आत्महत्या?
अमेरिकी मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि सेना के हमले के बाद बगदादी ने खुदकुशी कर ली। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैन्य कार्रवाई की सूचना मिलते ही बगदादी ने खुद को बम से उड़ा लिया। बगदादी के शव की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि की जाएगी कि उसकी मौत हो गई है। इस मामले में अमेरिका ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-बगदादी को दुनिया का सबसे वांछित अपराधी माना जाता है। उसे अमेरिका ने अक्टूबर 2011 में आधिकारिक तौर पर आतंकवादी घोषित किया और उसके पकड़े जाने या मौत पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा था। बगदादी अंतिम बार जुलाई 2014 में मोसुल में अल नूरी मस्जिद में सार्वजनिक तौर पर सामने आया था, जिसे इराकी सुरक्षा बलों ने जून 2017 में कब्जा कर लिया था। इस साल अगस्त में आईएस ने अल-बगदादी का एक नया ऑडियो संदेश जारी किया था। उसके मारे जाने की खबरें कई बार आईं लेकिन कभी पुष्टि नहीं हो सकी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे