लाहौर नहीं लवकोटे कहिए जनाब, श्रीराम के पुत्र लव ने बसाया था पाकिस्‍तान का ये शहर

लाहौर नहीं लवकोटे कहिए जनाब, श्रीराम के पुत्र लव ने बसाया था पाकिस्‍तान का ये शहर

उदयपुर। अयोध्या विवाद मामले में जयपुर राजवंश के खुद को वंशज बताने के बाद मेवाड़ राजघराने ने भी दावा किया है कि वह भी श्रीराम के वंशज हैं। उनके वंश का निकास श्रीराम के बेटे लव से होता है और लव ने ही लाहौर बसाया था जिसे पहले लवकोटे कहा जाता था। लव के वंशज कालांतर में आहाड़ आए जो मौजूदा मेवाड़ है और जहां सिसोदिया वंश की स्थापना की गई।

मेवाड़ घराने ने कहा कि श्री राम वंशज होने संबंधी दस्तावेज जयपुर राजघराना ढाई दशक पहले ही अदालत को सौंप चुका था लेकिन उस पर आगे कुछ नहीं हुआ। अब कोर्ट ने इस पर सवाल उठाए हैं, जबकि मामला श्रीराम के वंशज होने का नहीं, बल्कि अधोध्या मंदिर का है।

उदयपुर में रह रहे मेवाड़ राजघराने के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ ने कहा कि उनका राजघराना श्रीराम के पुत्र लव का वंशज है। मेवाड़ में उनकी 76 पीढिय़ां तो इतिहास में दर्ज हैं जबकि राजघराने का इतिहास हजारों साल पुराना है। महेंद्र सिंह मेवाड़ का कहना है कि श्रीराम के वंशजों की वंशावली अयोध्या केस का मुद्दा नहीं है। फिर इसकी मांग क्यों की जा रही है। जयपुर राजघराने ने तो ढाई दशक पहले ही वंशावली अदालत में पेश कर दी थी।

मेवाड़ राजघराने के श्रीराम के वंशज होने का दावा इसी राजवंश के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भी जताया है। उनका कहना है कि कर्नल जेम्स टॉड ने भी अयोध्या के बारे में लिखा था। उन्होंने लिखा था कि अयोध्या श्रीराम की राजधानी रहा। उन्होंने यह भी लिखा था कि श्रीराम के बेटे लव ने लवकोटे यानी लाहौर को बसाया। कालांतर में वही राजवंश गुजरात होते हुए मेवाड़ आया। चित्तौड़ के बाद उदयपुर को इसी राजधानी बनाया। श्रीराम भी शिव के उपासक थे और मेवाड़ राजपरिवार भी भगवान शिव यानी एकलिंगनाथ का उपासक है। हम मानते हैं कि मेवाड़ का राजा भगवान एकलिंगनाथ है।

दीया कुमारी ने भी श्रीराम के वशंज होने का दावा किया 

सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के मसले पर चल रही सुनवाई के बीच जयपुर के पूर्व राजपरिवार की ओर से श्रीराम का वंशज होने का दावा किया गया है। पूर्व राजपरिवार की सदस्य और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि वे भगवान राम के वंशज हैं। उन्होंने पोथीखाना में उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर इसका दावा किया है। उन्होंने कहा कि जयपुर राजपरिवार की गद्दी भगवान राम के पुत्र कुश के वंशजों की राजधानी है।

जयपुर की पूर्व राजमाता पद्मनी देवी ने कहा कि साल 1992 में पूर्व महाराजा स्व. भवानी सिंह ने मानचित्र सहित सभी दस्तावेज कोर्ट को सौंप दिए थे। भगवान राम के पुत्र कुश के वंशज होने से ढूंढाड़ के राजा कछवाहा कहलाने के साथ राम की 309वीं पीढ़ी में मानते हैं। जयपुर के पूर्व राजपरिवार का दावा है कि रामजन्म भूमि को लेकर सिटी पैलेस के कपड़ाद्वारा में सुरक्षित दस्तावेजों आधार पर यह साफ होता है कि अयोध्या में राम मंदिर की भूमि जयपुर रियासत के अधिकार में रही है।

इस बारे में इतिहासकार प्रोफेसर आरनाथ ने शोध ग्रंथ की पुस्तक स्ट्डीज इन मिडीवल इंडियन आर्केटेक्चर में दस्तावेजों के साथ साबित किया गया है कि अयोध्या में कोट राम जन्मस्थान जयपुर के तत्कालीन महाराजा सवाई जय सिंह द्धितीय के अधिकार में रहा था।

गौरतलब है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पूछा था कि क्या भगवना राम का कोई वंशन दुनिया में या अयोध्या में मौजूद है।

वंशावली और दस्तावेज पोथीखाने में मौजूद है

दीया कुमारी ने ट्वीट कर कहा कि सु्प्रीम कोर्ट में सवाल उठा था कि क्या कोई श्रीराम के वशंज हैं या नहीं। इस पर उन्होंने ट्वीट किया है। दीया कुमारी ने कहा कि हमारा परिवार भी श्रीराम से जुड़ा है, हमारे अलावा भी बहुत सारे हैं, जो श्रीराम के वशंज है। इस दावे के आधार के बारे में दीया कुमारी ने बताया कि इसकी वंशावली और दस्तावेज पोथीखाने में मौजूद हैं। दावे के आधार के तौर पर कोर्ट में प्रमाण उपलब्ध कराने पर दीया कुमारी का कहना है कि सवाई जय सिंह के समय एक मैप था, उसे 1992 में पेश किया गया था। उसके अलावा अभी तक उनसे कुछ नहीं मांगा गया है और दिया भी नहीं गया है।

जयपुर के पूर्व राजपरिवार का दावा है कि उनके भगवान श्रीराम के वंशज होने के पर्याप्त सबूत सिटी पैलेस के पोथीखाने में मौजूद है। पोथीखाने में मौजूद नौ दस्तावेज और दो नक्शे ये साबित करते हैं कि अयोध्या के जय सिंह पुरा और राम जन्म स्थान जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय के अधीन थे। सन् 1776 के एक हुक्म में लिखा है कि जय सिंह पुरा की भूमि कच्छवाहा वंश के अधिकार क्षेत्र में थी।

इतिहासकारों के हवाले से जयपुर राजपरिवार ने दावा किया है कि औरंगजेब की मृत्यु के बाद सवाई जयसिंह द्वितीय ने हिन्दू धार्मिक इलाकों में जमीनें खरीदी थी और 1717 से 1725 में अयोध्या में राम जन्म स्थान मंदिर बनवाया था। वहीं, पूर्व राजपरिवार ने पोथीखाने में रखी एक वंशावली की बात कही है। इसमें भगवान श्रीराम को कुशवाहा वंश का 63वां वंशज दर्शाया गया है।

वहीं, भगवान श्रीराम के जिन पुत्र कुश के नाम से कुशवाहा वंश का नाम विख्यात हुआ है वे वंशावली में 64वीं पीढ़ी के रूप में दर्शाए गए है। इसी वंशावली में सवाई जयसिंह को 289वें और भवानी सिंह को 309वें वंशज के रूप में दिखाया गया है। दीया कुमारी ने कहा कि दस्तावेज देने से कार्रवाई जल्दी होती है और मंदिर जल्दी बनता है वे देंगे। कानूनी प्रक्रिया है अगर जरूरत नहीं पड़ी तो हम आगे आकर इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे। लेकिन मंदिर जल्द बनना चाहिए।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे