ललितेश चुनी गई पठोडी बक्काल की राशन डीलर
- सोमवार को पठोडी बक्काल के भारी हंगामे के बाद संपन्न हुए चुनाव में ललितेश को राशन डीलर चुना गया।
नागल [ 24CN] चुनाव में लक्ष्मी समूह से ललितेश व महालक्ष्मी समूह से इशरत नें नामांकन दाखिल किया, नामांकन के बाद करीब दो बजे गिनती शुरू हुई जिसने ललितेश को 302 व इशरत को 275 वोट मिलने के बाद ललितेश को विजयी घोषित किया गया।
इससे पूर्व विकास खंड कार्यालय के एक क्लर्क पर समूह में नाम न जोड़ने को लेकर इशरत पक्ष नें भाकियू (टिकैत) के नेतृत्व में विकास खंड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि कार्यालय क्लर्क नें जान बूझकर उनके प्रत्याशी का नाम समूह में नहीं जोड़ा। खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा नें ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी अभी नाम जोड़कर, आज ही निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जाएगा। चुनाव अधिकारी एडीओ सहकारिता केके श्रीवास्तव, एडीओ आईएसवी सहेंद्र सिंह, एडीओ कृषि उपेंद्र कुमार, ग्राम सचिव संजीव वालिया व एसआई कैलाश चंद शर्मा की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ।