Lakhisari Election 2020: लखीसराय 18 प्रत्याशियों के बीच एक माननीय भी दाव-पेच में

लखीसराय । लखीसराय विधानसभा का चुनाव 28 अक्टूबर को मतदान होना है। यहां सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। हालांकि इस विधानसभा क्षेत्र से एक माननीय सहित विभिन्न दलों एवं निर्दलीय को मिलाकर कुल 18 प्रत्याशी चुनावी जंग में भाग्य जमा रहे हैं। चुनाव के निकट आते ही मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशियों के होश उड़े हुए हैं। हालांकि एक माननीय सहित कुछ अन्य दलों के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर दांव-पेच में लगे हुए हैं।
माननीय की प्रतिष्ठा दांव पर
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट बन गया है। कुल 18 प्रत्याशियों में से एक राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा यहां से राजग (भाजपा) के प्रत्याशी हैं। विगत दस साल से वे यहां के विधायक हैं। उनके मुकाबले में महागठबंधन में यह सीट राजद से निकलकर कांग्रेस की झोली में चले जाने के कारण यहां बहुत कुछ नहीं रह गया है। कांग्रेस ने जदयू छोड़कर आए नए चेहरे अमरेश कुमार पर दांव खेला है। हालांकि पूर्व विधायक फुलैना सिंह निर्दलीय मैदान में कूदकर चुनावी लड़ाई में रोमांचक बना दिया है। फुलैना सिंह वर्ष 2005 के चुनाव के राजद की टिकट पर चुनाव लड़े थे और भाजपा के विजय कुमार सिन्हा को पराजित किया था। फिर 2010 में वे विजय कुमार सिन्हा से काफी अंतर से चुनाव हार गए। बीच में कुछ दिनों के लिए राजद से अलग होकर जदयू में शामिल हुए थे, लेकिन बहुत दिनों तक उस दल में नहीं रह पाए। इस बार राजद से टिकट लेने के लिए रांची से लेकर पटना तक दौड़ लगाई लेकिन दलीय टिकट से उन्हें वंचित होना पड़ा। आखिर में निर्दलीय मैदान में खड़े हैं। उधर भाजपा से बागी होकर कुमारी बबिता और जदयू से बागी होकर सुजीत कुमार चुनावी अखाड़े में वर्तमान विधायक के वोटों में सेंधमारी करने की फिराक में लगे हैं और इस कारण निर्दलीय ने यहां की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के 1,95,467 पुरुष मतदाता एवं 1,70,699 महिला मतदाता हैं। जो 28 अक्टूबर को प्रत्याशियों के तकदीर लिखेंगे। इसमें जीतने वाला सिकंदर कौन बनेगा यह तो चुनाव परिणाम ही बताएगा।
लखीसराय : 18 प्रत्याशी
विजय कुमार सिन्हा, राजग (भाजपा)
अमरेश कुमार, महागठबंधन (कांग्रेस)
फुलैना सिंह, निर्दलीय
राजेंद्र प्रसाद साहू – निर्दलीय
मुरारी कुमार – निर्दलीय
राकेश कुमार – निर्दलीय
विजय राम – आम जनता पार्टी राष्ट्रीय
राजीव रंजन कुमार राय – बहुजन समाज पार्टी
विमल कुमार – जन अधिकार पार्टी
सुजीत कुमार (बड़हिया) – निर्दलीय
सुजीत कुमार (सोंधी) – निर्दलीय
सुनील कुमार, निर्दलीय
कुमारी बबिता – निर्दलीय
प्रणय कुमार- निर्दलीय
सुधीर कुमार – निर्दलीय
भरत महतो – निर्दलीय
विजय प्रसाद सिंह – निर्दलीय
विजय कुमार – निर्दलीय
