कॅुवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
गंगोह: शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह कें कॅुवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से गाँव बोडपुर में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन
सोमवार में शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कॅुवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर गंगोह की ओर से ग्राम बोडपुर में निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल शिविर का उदघाटन ग्राम प्रधान मो0 यामीन द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
इस अवसर पर लगभग 122 महिला मरीजों की जाँच कर निःशुल्क औषिधियां वितरित की गयी। इस शिविर में डा0 कामायनी तिवारी (डी0जी0ओ0), डा0 ललित मोहन शर्मा, सतीश कुमार व सानिया (स्टाफ नर्स) व अन्य सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।
कैम्प के आयोजन पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ॰ डी0 के0 कौशिक, प्रतिकुलपति डा0 रणजीत सिंह, कुलसचिव डा. महीपाल सिंह, केयर टेकर सूफी जहीर अख्त्तर जी एवं कुवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर गंगोह के प्रधानाचार्य डा0 सुधीर लक्ष्मण लाड़ ने सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया।