5 स्थानों पर प्रथम चरण में कोविड-19 के टीकाकरण होगा: जिलाधिकारी

5 स्थानों पर प्रथम चरण में कोविड-19 के टीकाकरण होगा: जिलाधिकारी
  • टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को लगाया जाएगा टीका: अखिलेश सिंह

सहारनपुर [24CN] । जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में जनपद के 5 स्थानों पर सत्र आयोजित किये जाएंगे। टीकाकरण के लिए सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सुरक्षा प्रबन्धों के साथ कोविड वैक्सीन की गाड़ी को अपने गन्तव्य स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रथम चरण में डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यहां मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित मीडिया वर्कशॉप को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जनपद के 5 स्थानों जिनमें जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरसावा और गंगोह में 100-100 पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा।

उन्होने कहा कि टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण, सुरक्षा, कोल्ड चेन, ट्रांस्पोर्टेशन और अन्य सभी इंतजाम पूरे कर लिये गए हैं। सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। टीकाकरण की बहुत ही करीबी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी संगठनों का सहयोग जिला प्रशासन को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगो के स्वास्थ्य और देश हित से जुडा हुआ है। इसलिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार से निर्वहन करते हुए इस कार्यक्रम को सकारात्मक रूप से आगे बढाने में सहयोग करें। मीडिया वर्कशॉप में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बी. एस. सोढी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुनील वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वी. एस. पुण्डीर आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार