टिकटों के बंटवारे में जानें BJP की जातीय गणित के आंकड़े

टिकटों के बंटवारे में जानें BJP की जातीय गणित के आंकड़े
  • देश के सबसे राजनीतिक राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का शंखनाद हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

नई दिल्ली: देश के सबसे राजनीतिक राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का शंखनाद हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 105 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. 107 में से 68 प्रतिशत टिकट पिछड़ों, दलितों और महिलाओं को दिया गया है, जिसमें 44 OBC, 19 SC और 10 महिलाएं शामिल हैं. एक सामान्य सीट से अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को टिकट दिया गया है. बहुत कम सीटिंग विधायकों का टिकट काटा गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों पर और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथु सीट से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी के टिकट में सामान्य वर्ग को दिया गया प्रतिनिधित्व : 43 

ठाकुर – 18
ब्राह्मण – 10
वैश्य – 08
पंजाबी – 03
त्यागी – 02
कायस्थ – 02

ओबीसी प्रतिनिधित्व : 44 

जाट -16
गुर्जर- 7
लोधी – 6
सैनी – 5
साक्य – 2
कश्यप – 1
खडागबंशी – 1
मौर्य – 1
कुर्मी – 1
कुशवाह- 1
निषाद – 1
प्रजापति – 1
यादव – 1

अनुसूचित जाति को प्रतिनिधित्व : 19 

जाटव- 13
बाल्मीकि-2
बंजारा- 1
धोबी- 1
पासी- 1
सोनकर- 1

Jamia Tibbia