किसान युनियन के कार्यकर्ता मुचलके नहीं भरेगें, पुलिस की मुचलको पंाबद कराने की कार्रवाई पर जताया रोष
- भाकियु की क्षेत्र ंपचायत मे आयोजित बैठक
नकुड 9 अप्रैल इंद्रेश। भारतीय किसान युनियन टिकैत की बैठक में लोकसभा चुनाव के मददेनजर बडी संख्या में ग्रामीणो को मुचलको में पाबंद कराने की प्रक्रिया पर गहरा रोष जताया गया है। किसानों ने चेताया कि भाकियु का कोई भी कार्यकर्ता मुचलके नहीं भरेगा।
यंहा क्षेत्र पंचायत के सभागार मे आयोजित पंचायत में युनियन के मुरादाबाद मंडल के प्रभारी चौ0 अशोक कुमार ने कहा कि किसानों की समस्याओं को अनसुना करने वाले अधिकारियों के साथ युनियन अपने स्तर पर निपटेगी। अधिकारी किसानों की उपेक्षा न करे। पंचायत में किसान नेताओ ने लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान बडी संख्या में किसानांे के खिलाफ चालानी रिपोर्ट भेजने की पुलिस की कार्रवाई पर गहरा असंतोष जताया। किसानो ने कहा कि यह किसानो का उत्पीडन है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। युनियन नेताओ ने साफ कहा कि भाकियु का कोई भी कार्यकर्ता या नेता मुचलके नहीं भरेगा।
किसानो ने स्थानीय बिजली अधिकारियों पर किसानो का उत्पीडन करने का आरोप लगाया। कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी किसानो को परेशान करते है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। किसान नेताओ ने क्षेत्र मे अवैध खनन होने के आरोप लगाते हुए अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही हरियाणा से होने वाली शराब की तश्करी पर भी रोक लगाने की मांग की। बैठक मे किसाने ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गावंो मे आपस मे होने वाले छोटे मोटे विवादो को दोनो पक्षो को कोतवाली मे बुलकार निपटाया जाना चाहिए।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष कमलेश सिंह, सुरेंद्र चैधरी, संजय चैधरी, शेखर सिंह, प्रदीप ठाकुर, नाथीराम, डा0 इदरीश, वीरसिंह, सरदार गुरनामसिंह, समीर, प्रवीन, बलेंद्र, काका प्रधान, बिजेंद्र सिंह, कवंरपालसिंह सोम्मा, तौययब आदि किसान उपस्थित रहे।