मुलायम के वैक्सीनेशन पर केशव मौर्य का अखिलेश पर तंज, कहा माफी मांगे

- देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है. इस बीच सरकार ने लॉकडाउन और तेजी से वैक्सीनेशन करवाकर देश में कोरोना की महामारी पर अंकुश लगाया. इस बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली.
लखनऊ: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है. इस बीच सरकार ने लॉकडाउन और तेजी से वैक्सीनेशन करवाकर देश में कोरोना की महामारी पर अंकुश लगाया. इस बीच समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन लगवाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और तंज कसा है. सोमवार को मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह यादव की वैक्सीन लगवाते समय की फोटो को ट्वीटर पर शेयर कर अखिलेश यादव पर तंज कसा.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद दिया. डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में आगे बताया कि आपका (मुलायम सिंह यादव) वैक्सीन लगवाना इस बात को सही साबित करता है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई थी. अब अखिलेश यादव को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.