“फैलाई गईं फर्जी खबरें, मंत्रिपरिषद से नहीं दे रहा इस्तीफा”, केरल के इकलौते सांसद सुरेश गोपी ने किया साफ

“फैलाई गईं फर्जी खबरें, मंत्रिपरिषद से नहीं दे रहा इस्तीफा”, केरल के इकलौते सांसद सुरेश गोपी ने किया साफ

केरल में भारतीय जनता पार्टी के इकलौते सांसद हैं सुरेश गोपी। सुरेश गोपी दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार हैं। 9 जून को उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ली। इस बीच एक अफवाह उड़ने लगी। ऐसा कहा जाने लगा कि सुरेश गोपी अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं क्योंकि उनके पास कई फिल्मों के प्रोजेक्टस हैं और वो मंत्री पद से इस्तीफा देकर फिल्मों में काम करना चाहते हैं। लेकिन इस खबर पर अब खुद सुरेश गोपी ने सफाई दी है। दरअसल सुरेश गोपी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट को शेयर किया है।

सुरेश गोपी ने दिया अधिकारिक बयान

अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर सुरेश गोपी ने लिखा, “कुछ मीडिया प्लैटफॉर्म पर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह सरासर गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।” बता दें कि रविवार के सुरेश गोपी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ ली थी। लेकिन इसके बाद सुरेश गोपी ने इक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया। इसी दौरान बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मंत्री पद की जरूरत नहीं है। गोपी ने आगे कहा कि वह जल्द ही मंत्री पद से मुक्त हो जाएंगे।

त्रिशूर से हैं भाजपा के सांसद

हालांकि सुरेश गोपी ने इसपर सफाई देते हुए अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान साझा कर बता दिया कि वह मंत्री पद को अलविदा नहीं कहेंगे और मोदी सरकार के नेतृत्व में केरल का विकास करेंगे। बता दें कि सुरेश गोपी त्रिशूर लोकसभा सीट से सांसद हैं। सुरेश गोपी ने केरल में पहली बार लोकसभा चुनाव में कमल को खिलाया है। यहां उनका मुकाबला सीपीआई के सुनील कुमार से था, जिन्हें उन्होंने 75 हजार से अधइक वोटों से हराया। बता दें कि बता दें कि सुरेश गोपी के अलावा केरल से मोदी कैबिनेट में एक और नेता को जगह मिली है। केरल में बीजेपी नेता जॉर्ज कुरियन ने भी रविवार को मंत्रिपद की शपथ ली

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे