विश्वकर्मा मदिंर में आयोजित की गयी कान्हा जी की छठी

विश्वकर्मा मदिंर में आयोजित की गयी कान्हा जी की छठी
मंदिर समिति को प्रतीक चिन्ह भेंट करते सेवा मंडल के कार्यकर्ता

नकुड। नगर के विश्वकर्मा मंदिर मे भगवान श्री कृष्ण जी की छठी का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मंदिर कमेटी व श्यामदिवाना सेवा मंडल ने मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की। इस मौके पर आये श्रद्धालुओ ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम मे सेवा मंडल के पदाधिकारियो ने मंदिर समिति के पदाधिकारियो को श्याम बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भी मंदिर मे अनेक सुंदर कार्यक्रमो का अयोजन किया गया था।

इस मौके पर विनीत शर्मा, सचिन बंसल, नीरज गोयल, वरूण मित्तल, वैभव गोयल, मानिक सिंघल, विकास रोहिला, शिवममित्तल, प्रशांत शर्मा, सचिन नामदेव, कार्तिक मिततल, प्रीयम सिंघल व नीरज सैनी , वरूण चुग आदि उपस्थित रहे।

 


विडियों समाचार