इकबाल उर्फ बाला की बैनामी सम्पत्तियों को खरीदने वालों पर होगी कार्यवाही – डीएम

इकबाल उर्फ बाला की बैनामी सम्पत्तियों को खरीदने वालों पर होगी कार्यवाही – डीएम

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में मिली शिकायत का लिया संज्ञान

सहारनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र को जन सुनवाई के दौरान मिले शिकायती पत्र में जानकारी हुई कि इकबाल उर्फ बाला की कुछ संभावित बैनामी सम्पत्तियों को कुछ व्यक्तियांे तथा सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से क्रय-विक्रय किया जा रहा है तथा परिजनों के नाम पर बैनामे कराए जा रहे है।

डीएम डा. दिनेश चन्द्र ने उक्त प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के अन्तर्गत प्राविधानों का उल्लंघन करती है। उन्होने इसकी जांच के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा कि उक्त प्रकरणों की जांच किन्हीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को भी निर्देश दिये गये कि जिन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के प्राविधानों का उल्लंघन कर भूमि अर्जित की गयी है उसकी जांच आख्या देना सुनिश्चित करें।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे