शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई जुमे की नमाज
- सहारनपुर में जामा मस्जिद पर मौजूद सिविल डिफेंस के वार्डन।
सहारनपुर [24CN]। जनपद में आज जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क था तथा जामा मस्जिद समेत अनेक संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीर योजना की घोषणा के बाद जनपद समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। विगत दिनों सहारनपुर में भी जुमे की नमाज के बाद घंटाघर पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिला प्रशासन ने आज जनपद कर समस्त मस्जिदों में शांतिपूर्वक नमाज संपन्न कराने के लिए समाज व महानगर के गणमान्य नागरिकों को जिम्मेदारी सौंप रखी थी। इसी के मद्देनजर आज नगर के पुराने क्षेत्र में सिविल डिफेंस के वार्डनों को तैनात करके पूर्ण निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे।
सहारनपुर सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन ने बताया की जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशों के अनुसार सहारनपुर नगर के थाना मंडी कुतुबशेर, सिटी कोतवाली, जनकपुरी क्षेत्रों में लगभग तीन सौ वार्डन शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पिछले काफी समय से जुमे के दिन नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात किया जाते हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि वो पूरी तरह से अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें। यदि कुछ ऐसे लोग उनकी निगाह में आते हैं तथा कोई भी अफवाहें फैलाकर या भड़काऊ बातें कहकर माहौल बिगडऩा चाहते हैं तुरंत उसकी सूचना गोपनीय रूप से पुलिस के साथ उनको दें। यदि किसी के क्षेत्र में कोई भी तनाव होता है और उसकी सूचना वार्डन द्धारा पूर्व में नहीं दी जाती है तो उसके लिऐ वार्डन भी जिमेदारी होगा। श्री जैन ने बताया की सिविल डिफेंस के काफी मुस्लिम ने जामा मस्जिद पर ही नमाज अदा की जिससे की वो पूरी तरह निगरानी भी रख सके।
