11 फरवरी को सहारनपुर आएंगे जयंत चौधरी

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद जयंत चौधरी 11 फरवरी को जनपद में तीन जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रालोद व सपा गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में एक ओर जहां सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विगत 7 फरवरी को जनसभा व पत्रकार वार्ता कर गठबंधन प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान कर चुके हैं। इसी कड़ी में अब रालोद अध्यक्ष व पूर्व सांसद जयंत चौधरी भी आगामी 11 फरवरी को जनपद में गंगोह, नकुड़ व रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र के जाट बाहुल्य क्षेत्रों में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
हालांकि जयंत चौधरी का कार्यक्रम 10 फरवरी को निर्धारित किया गया था परंतु सुरक्षा कारणों के चलते जयंत चौधरी 11 फरवरी को सहारनपुर पहुंचकर गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। जयंत चौधरी के दौरे के पीछे गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जाट मतदाताओं को रिझाने का प्रयास माना जा रहा है। अब देखना है कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी की रैली गठबंधन प्रत्याशियों के लिए कितनी संजीवनी साबित होगी।