Jangalraj : शादी के मंडप से दुल्हन को ही उठा ले गए बदमाश
Asali Jangalraj : ये किसी फ़िल्म या नाटक का दृश्य नही बल्कि जंगलराज का दृश्य है। यह वीडियो बिहार के अररिया का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि दो लड़के लडकी को शादी के मंडप से ही उठाकर ले गए। इतने लोग और मोबाइल में विडियो बनते देख कर भी अपराधी नही डरे। क्या यह जंगलराज नहीं है?
