विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता मिलने को लेकर वह पूरी तरह आश्वस्त हैं। उन्होंने राज्यसभा में बताया कि इसमें समय जरूर लग रहा है, लेकिन ‘एक दिन’ स्थायी सदस्यता मिलेगी और इस दिशा में लगातार प्रगति है। वह यूएन में भारत की स्थायी सदस्यता पर अन्नाद्रमुक के विजिला सत्यनाथन के सवाल का जवाब दे रहे थे।
वहीं, विदेश मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली छमाही में पड़ोसी देशों समेत खाड़ी, दक्षिण एशिया और अफ्रीकी देशों से भारत के रिश्ते मजबूत किए हैं। जयशंकर ने हालांकि क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (आरसीईपीप) पर कहा कि भारत इस करार के मौजूदा स्वरूप के कारण इससे जुड़ना नहीं चाहता।
यह देश के बाकी मुद्दों और चिंताओं का संतोषजनक समाधान नहीं कर पाया। सरकार ऐसे सभी समझौतों में अपने हितों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत ने इसको लेकर बातचीत की मेज पर काफी समय बिताया, लेकिन अंत में इसमें शामिल न होने का फैसला लिया।
पुलिस व क्राइम ब्रांच ने किया सुभाष हत्याकांड का खुलासा, पांच आरोपी पकड़े
भाजपा नेता हरपाल कपूर को सिरोपा व तस्वीर देकर किया सम्मानित
धर्म बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, ढ़ाई वर्ष तक बंधक बनाकर करता रहा दुष्कर्म
गन्ने की पत्ती व फसल अवशेष जलाने पर एसडीएम के आदेश पर किसान के खिलाफ मामला दर्ज
नकुड: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
टला बड़ा हादसा: नजीबाबाद स्टेशन पर पेट्रोल से लबालब वैगन ट्रेन के पहिए में लगी आग, मचा हड़कंप