BJP का आरोप- मंदिरों को बचाने में नाकाम जगन सरकार, हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़

BJP का आरोप- मंदिरों को बचाने में नाकाम जगन सरकार, हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हिन्दू मंदिरों पर हमले और तोड़फोड़ के मामले सामने आए हैं. इसी मसले पर अब विपक्षी पार्टियों के द्वारा राज्य की जगन रेड्डी सरकार को निशाने पर लिया जा रहा है. सोमवार को बीजेपी की नेता शोभा करांडलजे ने ट्वीट कर आंध्र सरकार को आड़े हाथों लिया.

बीजेपी नेता ने अपने ट्वीट में लिखा कि आंध्र प्रदेश में हिन्दू मंदिरों को लगातार निशाने पर लिया जा रहा है. लेकिन जगन रेड्डी की सरकार गुंडों को गिरफ्तार करने की बजाय उन लोगों पर एक्शन ले रही है, जो मंदिर के पक्ष में आवाज उठा रहे हैं.

शोभा करांडलजे ने लिखा कि आंध्र सरकार हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि आंध्र में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और इनको लेकर विरोध करने वालों की आवाज को दबाया जा रहा है.

आपको बता दें कि बीते दिनों आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में भगवान राम की 400 साल पुरानी प्रतिमा को किसी अज्ञात द्वारा तोड़ दिया गया था. इसके अलावा कुछ अन्य जगहों पर मंदिर में तोड़फोड़ की बात सामने आई है.

इस मसले पर आंध्र के सीएम जगनमोहन रेड्डी ने चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि ये एक राजनीतिक साजिश है. सरकार द्वारा नई योजनाओं को लॉन्च किया जा रहा है, उससे पहले विपक्ष इस तरह की साजिश रच आंध्र सरकार, पुलिस को बदनाम करने में जुटा हुआ है.

सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने भी आरोप लगाया था कि आंध्र सरकार में मंदिरों में बदहाली बढ़ी है और सुरक्षा का खतरा बरकरार है.

Jamia Tibbia