तब्लीगी जमात की हिफाजत व समर्थन करना उलेमा का कर्तव्य: मौलाना महमूद मदनी

- मौलाना महमूूद मदनी
देवबंद [24CN]: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा है कि तब्लीगी जमाअत की हिफाजत तथा उसका समर्थन करना उलमा हजरात का कर्तव्य है। क्योंकि तब्लीगी जमात, इस समय दुनिया की सबसे बड़ी शांतिपूर्ण धार्मिक सुधार एवं निर्माण (दीनी व तामीरी) वाली जमात और अभियान है, इस जमात ने अपने सौ वर्षीय इतिहास में मुस्लिम नौजवानों को मयखानों से निकालकर मस्जिदों में लाने, अल्लाह के बंदों को अल्लाह से मिलाने और बुराई के मार्ग से हटाकर भलाई व अच्छाई के मार्ग पर लगाने का काम किया है। पूरी विश्व मानवता के लिए यह अत्यधिक भलाई वाली जमात है। जो लोग या सरकारें इनका विरोध कर रहे हैं, वह वास्तविकता से अपरिचित या तथ्यहीन प्रोपेगेंडा से प्रभावित हैं।
मौलाना महमूद मदनी ने अपनी ओर से जमीयत के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों, कार्यकर्ताओं और संबंधितों से अपील करते हुए कहा है कि तब्लीगी जमाअत के कार्यों को अपना कार्य समझें और उसका प्रबल समर्थन करें। इसके साथ साथ तब्लीगी जमात के संबंध में हर मस्जिद में जुमे के बयानों में उलमा हजरात, इमाम, अपनी ओर से तब्लीगी जमाअत की वास्तविकता और कार्यों से जनता को परिचित कराएं। वर्तमान समय में इसकी अति आवश्यकता है। मौलाना महमूद मदनी ने तब्लीगी जमात पर उठे वाद विवाद पर स्पष्ट करते हुए कहा कि दावते हक (सत्य की ओर आमंत्रण) को बड़ी से बड़ी शक्ति न रोक सकी है और न रोक सकेगी, लेकिन इस के साथ ही हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि अहले हक (सत्य पर चलने वालों) को हर दौर में कुर्बानी देनी पड़ी है उनको परेशानियों और चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। कहा कि हम स्पष्ट कह देना चाहते हैं कि हम दावत व तब्लीग का समर्थन करते हुए, तब्लीगी जमात की संरक्षा करने के लिए हरदम तैयार हैं। और इसके लिए जमीयत उलमा ए हिंद, किसी भी बलिदान से पीछे नहीं हटेगी।