नई दिल्ली : PBKS vs SRH Match इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों ही टीम आज बदलाव के साथ खेलने उतरी है। खबर लिखे जाने तक पंजाब ने 7.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए थे। क्रिस गेल और निकोलस पूरन क्रीज पर मौजूद थे। 

पंजाब की बल्लेबाजी, धीमी शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाले पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल के साथ मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने केएल राहुल को 4 रन पर केदार जाधव के हाथों कैच करवाया। पावरप्ले में टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। छह ओवर में एक विकेट पर 32 रन बनाए। मंयक अग्रवाल को 22 रनों पर खलील अहमद ने आउट किया।

पंजाब की टीम ने आज के मुकाबले में मेरिडेथ, झाय रिचर्ड्सन और जलज सक्सेना को बाहर बिठाया है। इनकी जगह प्लेइंग इलेवन में फाबियान ऐलन, एम अश्विन और मोजेज हेनरिकेज को मौका दिया गया है। हैदराबाद की टीम में केन विलियमसन को मुजीब उर रहमान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है तो वहीं मनीष पांडे की जगह केदार जाधव को मौका मिला है।

पंजाब किंग्स का प्लेइंग इलेवन-

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोजेस हेनरिकेज, दीपक हुड्डा, शाहरूख़ खान, फेबियन ऐलन, मोहम्मद शमी, एम अश्विन, अर्शदीप सिंह

सनराइज़र्स हैदराबाद का प्लेइंग इलेवन-

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विजय शंकर, केदार जाधव, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, राशिद ख़ान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी है। 16 मैच हैदराबाद ने 11 में जीत हासिल की है। वहीं पंजाब की टीम पांच मैच जीती है। 2018 के बाद हर सीजन में दो में से एक-एक मैच जीती हैं। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो हैदराबाद का ही पलड़ा भारी है। उसे तीन मैचों में जीत मिली है और पंजाब को दो मैचों में।