दरोगा को चालान काटना पड़ा भारी, वकीलों ने छीनी चाबियां, फिर निकाली बाइकों की हवा, जमकर हंगामा
यूपी के बिजनौर जिले में बाइक के कागज पूरे होने के बावजूद वकील की स्कूटी का चालान काटने से विवाद खड़ा हो गया। वकीलों ने जजी परिसर में पहुंचे पुलिस वालों के दुपहिया वाहन रोक लिए और कागज चेक करने लगे। कई वाहनों की चाबियां कब्जे में ले लीं और पहियों से हवा भी निकाल दी। इसको लेकर काफी देर हंगामा रहा। बाद में समझौता होने पर ही चाबियां लौटाई गईं।
सोमवार रात करीब आठ बजे घंटाघर के पास रहने वाले शिवम वर्मा एडवोकेट जब किसी कार्य से प्रधान डाकघर पर आए। वहां पर मौजूद एक दरोगा ने उनकी स्कूटी चेकिंग के लिए रुकवा ली। शिवम शर्मा ने स्कूटी के कागज दिखाए, लेकिन दरोगा ने कहा कि तुम्हारे पास हेलमेट नहीं है। अधिवक्ता ने तर्क दिया कि नगर पालिका क्षेत्र में हेलमेट की अनिवार्यता नहीं है। इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने हेलमेट न होने के आरोप में स्कूटी का चालान काट दिया।