मतदान को लेकर आलाधिकारीयों ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण

मतदान को लेकर आलाधिकारीयों ने किया मतदान केन्द्रो का निरीक्षण
मतदान केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान अपने अधीक्षथ कर्मचारी को दिशा निर्देश देते चुनाव पर्यवक्षक
  • निरीक्षण के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक कहा कि इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी:  जगदीश शर्मा

देवबंद [24CN]: देवबंद क्षेत्र में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसमें अब केवल 10 दिन समय शेष बचा है। शुक्रवार को आला अफसरों व चुनाव पर्यवेक्षक ने क्षेत्र के बहुत से पांेलिंग बूथो का निरीक्षण किया  और इन क्षेत्रों में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान के लिए सुरक्षा का जायजा भी लिया।

शुक्रवार को पर्यवेक्षक जगदीश शर्मा ने कस्बे के गोकुलचन्द रहती देवी कन्या इंटर कालेज, इस्लामिया इंटर कालेज, शिव शिशुमन्दिर जुनियर हाईस्कूल, एचएवी इंटर कालेज सहित अनके मतदान केन्द्रो को निरीक्षण किया। और अपने अधीनस्थो को आगामी 14 फरवरी से पहले मतदान की सभी तैयारीयां पूरी कर लेने के दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक जगदीश शर्मा ने कहा कि मतदान की तैयारियों को लेकर किसी भी तरह की कोताही व लापरवाही को बर्दाश्त नही किया गया जायेगा इसलिये सभी कर्मचारी मतदान को शांति पूर्वक व निष्पक्ष पूर्ण कराने के लिए गम्भीरता से जुट जाए। उन्होने यह भी बताया कि मतदान की तैयारीयों मे कोविड गाइड लाईन और चुनाव सम्बन्धी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाये। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के साथ एसडीएम दीपक कुमार भी मौजूद रहे।


विडियों समाचार