रंजिशन घर के बाहर बैठे पिता-पुत्र पर हमला, घायल, रेफर

  • मोहल्ला किला का मामला, तीन युवकों के खिलाफ दी तहरीर

देवबंद [24CN]: मोहल्ला किला पर ताीन युवकों ने कहासुनी को लेकर घर के बाहर बैठे पिता पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

मोहल्ला किला निवासी कदीर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शनिवार को बेटा युसूफ घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी वहां से गुजरा मोहल्ले का एक युवक रंजिश के चलते उसके साथ गाली गलौज करने लगा। जब युसूफ ने इसका विरोध किया तो उक्त युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया।

आरोप है कि जब शोर की आवाज सुनकर बीच बचाव को वह घर से बाहर आया तो उक्त लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की। जिसमें वह भी घायल हो गया। आस पडोस के लोगों ने उन्हें आरोपियों के चुंगल से बचाया। बाद में परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।