विद्युत कर्मचारियों की सुरक्षा सम्बंधी जानकारियां
- सहारनपुर में विद्युत कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंचासीन अधिकारी।
सहारनपुर। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा अनुरक्षण माह के अंतर्गत चलाए जा रहे विद्युत प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्युत कर्मचारियों को विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव व प्रवर्तकों को क्षतिग्रस्त होने से रोकने के सम्बंध में विद्युत सुरक्षा सम्बंधी प्रशिक्षण दिया गया।
स्थानीय जनक नगर स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र पर आयोजित विद्युत प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता ए. के. कौशल, अधिशासी अभियंता अमित श्रीवास्तव एवं अवधेश कुमार ने विद्युत कर्मचारियों को अनुरक्षण से सम्बंधित विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव, परिवर्तकों को क्षतिग्रस्त होने से रोकने, लाईन हानि को कम करने व मानव क्षति होने से बचाव के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान एल एंड टी के अधिकारियों द्वारा विद्युत कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा सम्बंधी तथा विद्युत दुर्घटना व विद्युत सुरक्षा सम्बंधी उपकरणों के बारे में भी विशेष जानकारी मुहैया कराई गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी सुधीर कुमार, अवर अभियंता अजय कुमार कन्नौजिया, प्रिंस जायसवाल, जितेंद्र कुमार, प्रविंद्र कुमार, प्रांजल कुमार, प्रवीण बघेल सहित सभी टीजी-2, लाईन स्टाफ व संविदाकर्मी मौजूद रहे।