नमो: ऐप से आसानी से मिल सकेगी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी: कीरत
- सहारनपुर में इस्लामनगर में नमो: ऐप शिविर को सम्बोधित करता वक्ता।
नकुड़। भारतीय जनता पार्टी के गंगोह विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौ. कीरत सिंह ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारें सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावना के तहत कार्य कर जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम कर रही है ताकि इन योजनाओं का लाभ हासिल कर पात्र व्यक्ति अपना उत्थान कर सकें। उन्होंने कहा कि नमो: ऐप से सभी योजनाओंं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
विधायक चौ. कीरत सिंह, नकुड़ विकास खंड के गांव इस्लामनगर स्थित चौ. निरंजर सिंह इंटर कालेज में आयोजित नमो: ऐप डाउनलोड शिविर को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की भाजपा सरकारों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री अंत्योदय योजना, उज्जवला योजना समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर साबित कर दिया है कि यदि सरकारें लोक कल्याण को ध्यान में रखकर योजना बनाएं और उनका सही ढंग से क्रियान्वयन हो सके तो जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को सुगम बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी से अपने-अपने मोबाइल में नमो: ऐप डाउनलोड करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी तथा जानकारी मिलने पर पात्र व्यक्ति आसानी से इनका लाभ प्राप्त कर सकेगा।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जिला सहकारी बैंक के निदेशक चौ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि विधायक चौ. कीरत सिंह के कार्यकाल में गंगोह विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराने का काम किया जा रहा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व उनकी सरकारों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बल पर ही हुआ है। उन्होंने कहा कि गंगोह विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश मार्गों का सुदृढ़ीकरण कराने के साथ ही अनेक गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है।
उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संदीप सिंह पंवार व कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुशील धीमान ने कहा कि सभी ग्रामीण व छात्र-छात्राएं लोगों को नमो: ऐप के बारे में अवगत कराएं ताकि सभी लोग अपने-अपने मोबाइलों में नमो: ऐप डाउनलोड कर लाभ हासिल कर सकें।
कार्यक्रम को भाजपा नेता शीशपाल जंधेड़ा, ग्राम प्रधान राजेश कुमार, पूर्व प्रधान तिरसुपाल आर्य, शिक्षक संजय वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान शिक्षक संजय धीमान, संजय कुमार, विकास कुमार, प्रदीप धीमान समेत भारी संख्या में ग्रामीण व कालेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।