पेंशनर्स को दी आत्मनिर्भर भारत योजनाओं की जानकारी

- सहारनपुर में रेलवे पेंशनर्स समाज की आत्मनिर्भर गोष्ठी को सम्बोधित करता वक्ता।
सहारनपुर [24CN] । रेलवे पेंशनर्स समाज के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित आत्मनिर्भर योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। रेलवे पेंशनर्स समाज के कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पंजाब नेशनल बैंक सहारनपुर मंडल के प्रमुख प्रबंधक ओमप्रकाश ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित आत्मनिर्भर भारत योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा बैंक में उपलब्ध जमा एवं ऋण योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी बताया।
उन्होंने बताया कि सभी सुविधाएं पंजाब नेशनल बैंक की सभी शाखाओं पर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि बैंक आत्मनिर्भर भारत व सामाजिक सुरक्षा का लाभ लेने के लिए आने वालों वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनर्स के मामलों का वरीयता के आधार पर निष्पाादन करती है। अगर किसी को कोई समस्या हो तो सीधे प्रबंधक से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अपना खाता पति/पत्नी के नाम से संयुक्त रखें तथा अपने खाते में नॉमिनी अवश्य बनाएं जिससे मृत्यु के उपरांत कोई परेशानी न हो। अपने खाते की डिटेल की जानकारी किसी को न दें ताकि किसी भी फ्रॉड में न फंस सकें। संस्थापक आर. सी. शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के कारण सरकार ने इस वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 तक कर दी है। सभी पेंशनर्स अपना प्रमाण पत्र स्वयं अपनी बैंक शाखा में जाकर ऑनलाइन बैंक या पोस्ट ऑफिस की डोर स्टेप सर्विस के माध्यम से अवश्य जमा करा दें ताकि पेंशन मिलने में व्यवधान न आए। गोष्ठी में पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक प्रीतम चंद्रा, शाखा प्रबंधक शैलेश सिंह, फनीश्वर गुप्ता, संस्था अध्यक्ष आर. के. ढींगड़ा, महामंत्री मूलचंद रांगड़ा, एन. एस. चौहान, हरीश कुमार, देंवेंद्र कुमार, अरविंद शर्मा, वेदप्रकाश, बलदेवराज, अमरनाथ त्यागी, वी. के. त्यागी, के. एल. शर्मा, पुरूषोत्तम लाल, श्रीकृष्ण आर्य, विजयलक्ष्मी, संध्या रानी, अजीत सिंह, स्वतंत्र कुमार भारद्वाज आदि मौजूद रहे।