इन्फेंट जीसस स्कूल का अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन

- सहारनपुर में इन्फेंट जीसस स्कूल के अलंकरण समारोह में मौजूद बच्चे।
सहारनपुर। इन्फेंट जीसस स्कूल का अलंकरण समारोह शिक्षा संस्थान में बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूल हेड बॉय के रूप में रुद्रांश गोयल एवं स्कूल हेड गर्ल के रूप में नव्या मित्तल को नियुक्त किया गया।
बंसत विहार स्थित स्कूल में आयोजित अंलकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन रोनाल्ड बनर्जी एवं श्रीमती डीयेन बनर्जी संस्थापक द स्कूल ऑफ जीसस एंड मैरीश् उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्या श्रीमती लोरिना सिमलाई द्वारा स्कूल के काउंसिल समिति के विभिन्न विभागों के नवनियुक्त पद अधिकारियों का स्वागत किया गया। स्कूल हेड बॉय के रूप में रुद्रांश गोयल एवं स्कूल हेड गर्ल के रूप में नव्या मित्तल को नियुक्त किया गया।
मुख्य अतिथि ने स्कूल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम समापन के दौरान प्रधानाचार्या द्वारा छात्र-छात्राओं को अपनी जिम्मेदारियों को संपूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अलंकरण समारोह में स्कूल के स्टाफ समेत छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
