भारत वर्ष को विश्व का सबसे स्वच्छ देश बनाए: मण्डलायुक्त

- सहारनपुर में सर्किट हाऊस सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते मंडलायुक्त अटल कुमार राय।
सहारनपुर। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंर्तगत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण एवं ओ.डी.एफ. प्लस के स्थायित्व तथा सृजित परिसम्पतियों की क्रियाशीलता के सम्बन्ध में मण्डल स्तर की सर्किट हाउस सभागार में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने स्वच्छता की भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता बढाकर हम अपने कार्यक्रम को सफल बना सकते है। उन्होंने कहा कि ओडीएफ स्थायित्व हेतु प्रत्येक विकास खण्ड के सबसे अच्छा कार्य करने वाली दस ग्राम पंचायतों की सूची विकास खण्ड पर प्रदर्शित करने एवं उन्हे पुरस्कृत करने के साथ ही साथ दस सबसे खराब कार्य करने वाली ग्राम पंचायतो को चिन्हित कर अभिप्रेरित करने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त ने प्रचार एवं प्रसार के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को दर्शाते हुये ओडीएफ स्थायित्व एवं सृजित परिसम्पत्तियों केा क्रियाशील बनाने की दशा में समर्पित भाव से कार्य करने का आहवान किया। मण्डलायुक्त ने आगामी 15 सितम्बर के बाद सप्ताहिक समय सारिणी बनाकर रूके हुए कार्यों को पुर्ण करे। पानी की उचित निकासी एवं विशेष सफाई अभियान संचालित करने का निर्देश दिया। मण्डलीय कार्यशाला तीन सत्रों में संचालित की गयी, प्रथम सत्र में स्वच्छ सर्वेच्छण के अर्न्तगत बरती जाने वाली सावधानियां। द्वितीय सत्र में खुले में शौच मुक्त समाज के स्थायित्व तथा तीसरे सत्र में ओडीएफ प्लस के अन्तर्गत निर्मित परिसम्पत्तियों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला में प्रदीप कुमार द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी, सन्दीप अग्रवाल जिला पंचायत राज अधिकारी शामली सहित मण्डलीय कन्सल्टैन्ट, मण्डलीय डीपीएम, समस्त जिला स्वच्छता सलाहकार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं.), समस्त खण्ड स्वच्छता प्रेरक मौजूद रहे। कार्यशाला का संचालन देवभास्कर पाण्डेय, जिला स्वच्छता सलाहकार द्वारा किया गया।
