सरसावा नगर पालिका में निर्दलीय कोमल पंवार ने हासिल की जीत
सहारनपुर। सरसावा नगर पालिका परिषद में निर्दलीय प्रत्याशी कोमल पंवार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा प्रत्याशी श्रीमती शकुंतला देवी को 2672 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। जबकि भाजपा प्रत्याशी व उत्तर प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक की बहन वर्षा मोगा को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
सरसावा नगर पालिका परिषद के चुनाव की आज नकुड़ स्थित केएलजीएम इंटर कालेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी कोमल पंवार ने 6414 मत हासिल कर चेयरमैन की गद्दी पर कब्जा जमा लिया। जबकि बसपा की श्रीमती शकुंतला देवी को 3737 तथा भाजपा की वर्षा मोगा को मात्र 3408 मतों से ही संतोष करना पड़ा। सरसावा नगर पालिका परिषद में वार्ड नम्बर 1 से निर्दलीय सौरभ कश्यप, 2 से निर्दलीय नीलम देवी, 3 से बसपा की फरहाना, 4 से बसपा के वजीर मलिक, 5 से निर्दलीय शशि देवी, 6 से भाजपा की शिक्षा देवी, 7 से निर्दलीय नवीन टांक, 8 से निर्दलीय अनिल, 9 से निर्दलीय दीपिका कुमारी, 10 से भाजपा के सचिन चौधरी, 11 से निर्दलीय विनय कश्यप बल्लू, 12 से निर्दलीय पूजा सोनू शर्मा, 13 से बसपा के सलीम, 14 से निर्दलीय संदीप सैनी नीलू, 15 से निर्दलीय अयूब अंसारी, 16 से निर्दलीय शालू रमन राणा, 17 से निर्दलीय राजेश चावला, 18 से निर्दलीय नगमा, 19 से निर्दलीय दिलशाद, 20 से निर्दलीय अनुज काम्बोज, 21 से निर्दलीय राव मुस्तकीम, 22 निर्दलीय शमशेर अली, 23 से निर्दलीय कौशल देवी, 24 से निर्दलीय राकेश साहनी तथा 25 से अशोक सैनी को विजयी घोषित किया गया।