IND vs SL LIVE : भारत को लगा तीसरा बड़ा झटका, रोहित 53 रन बनाकर आउट
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच प्रेमदासा स्टेडियम पर मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी को चुना. टीम में एक बदलाव किया गया है. ठाकुर की जगह पटेल को मौका दिया गया है. वहीं श्रीलंका की टीम में कोई भी बदलाव नहीं है. देखने वाली बात रहती है कि किस तरह से टीम इंडिया लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन करता है. हालांकि मौसम की बात करें तो मैच के आखिर में हल्की बारिश की संभावना है. लेकिन पूरा मुकाबला हो हम यही आशा करते हैं.
IND vs SL LIVE UPDATES: 15 ओवर की समाप्ति पर टीम स्कोर 91 रन पर 2 विकेट के नुकसान पर है. रोहित 53 रन और ईशान 0 रन पर खेल रहे हैं.
IND vs SL LIVE UPDATES: टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग गया है. कोहली 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित 52 रन बनाकर एक तरफ मौजूद हैं.
He is on fire 🔥!
That’s a cracking half-century from #TeamIndia captain Rohit Sharma ⚡️ ⚡️
His 51st in ODIs 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/ZxUHOR4N6p
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
भारत को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा. वह 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
🚨 Milestone 🔓
1⃣0⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs & counting 🙌 🙌
Congratulations to #TeamIndia captain Rohit Sharma 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/P0ylBAiETu #AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/STcUx2sKBV
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
IND vs SL LIVE UPDATES: रोहित शर्मा ने 241 पारियों में इस छक्के की मदद से 10 हजार रन बना लिए हैं. रोहित छठवें खिलाड़ी बन गए हैं.
IND vs SL LIVE UPDATES: 5 ओवर की समाप्ति पर टीम स्कोर 25 रन पर बिना किसी विकेट के है. रोहित 12 रन और गिल 12 रन पर खेल रहे हैं.
IND vs SL LIVE UPDATES: 3 ओवर की समाप्ति पर टीम स्कोर 13 रन पर बिना किसी विकेट के है. रोहित 9 रन और गिल 4 रन पर खेल रहे हैं.
ASIA CUP 2023. 0.4: Kasun Rajitha to Rohit Sharma 4 runs, India 4/0 https://t.co/P0ylBAiETu #INDvSL
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
IND vs SL LIVE UPDATES: पहले ओवर की समाप्ति पर टीम स्कोर 7 रन पर बिना किसी विकेट के है. रोहित 5 रन और गिल 2 रन पर खेल रहे हैं.
IND vs SL LIVE UPDATES: क्रीज पर इस समय रोहित और शुभमन गिल हैं. रोहित जैसे ही 22 रन बना लेंगे वैसे ही 10 हजार रन पूरा कर लेंगे.
श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
IND vs SL LIVE UPDATES: भारत और श्रीलंका के बीच में सुपर 4 का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम पर हो रहा है. कल रात टीम इंडिया ने इसी मुकाबले पर रिकॉर्ड तोड़ पाकिस्तान को हराया 228 रनों मात दी थी. टीम इंडिया की पाकिस्तान के ऊपर वनडे में सबसे बड़ी जीत है. अब उसी को देखते हुए टीम इंडिया इस मुकाबले को भी अपने नाम करना चाहेगी.