IND vs SA: अफ्रीका ने भारत को दी करारी शिकस्त, रूसो की बेहतरीन पारी
नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को दक्षिण अफ्रीका ने 49 रनों से जीत लिया. आखिरी मुकाबला भले ही दक्षिण अफ्रीका ने जीता है, लेकिन सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम किया है. टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीती है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका की टीम 3 विकेट खोकर 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हुई. जवाब में टीम इंडिया 178 रन पर ढेर हो गई.
अच्छी नहीं हुई टीम इंडिया की शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया से रोहित शर्मा और ऋषभ पंत सलामी बल्लेबाजी करने आए. कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रनों की पारी खेली. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर सबको निराश किया. अय्यर एक रन बनाकर आउट हो गए. नंबर चार दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए. दिनेश कार्तिक के बल्ले से रन निकल रहा था. लेकिन दिनेश कार्तिक ने एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलने की कोशिश की और क्लीन बोल्ड हो गए. कार्तिक ने 21 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली.
मध्यक्रम हुआ फेल
आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए. सूर्यकुमार यादव से आज के मुकाबले में काफी उम्मीदें थी. लेकिन 8 रन बनाकर पवेलियन की राट पकड़ ली. अक्षर पटेल ने 9 रन, हर्षल पटेल ने 17 रन, आर अश्विन ने 2 रन, दीपक चाहर ने 31 रन, उमेश यादव ने नाबाद 20 रन और मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह से टीम इंडिया 178 रन पर ढेर हो गई.
दक्षिण अफ्रीका की बेहतरीन बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका की टीम से क्विंटन डीकॉक और कप्तान टेंबा बावुमा सलामी बल्लेबाजी करने आए. टेंबा 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. नंबर तीन पर रिली रोसो बल्लेबाजी करने आए. रोसो ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की है. रोसो ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोसो के बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के निलके. नंबर चार पर स्ट्रिस्टन स्टब्स बल्लेबाजी करने आए. स्टब्स ने 23 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 1 छक्का निकले. डेविड मिलर ने नाबाद 5 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया की गेंदबाजी रही कमजोर
टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने दीपक चाहर से गेंदबाजी की शुरुआत कराई. दीपक चाहर ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 48 रन खर्च किया और 1 विकेट लिया. मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 44 रन खर्च किया. आर अश्विन ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 35 रन खर्च किया. उमेश यादव ने 3 ओवर की गेंदबाजी की 34 रन खर्च कर 1 विकेट लिया. हर्षल पटेल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 49 रन खर्च किया. अक्षर पटेल ने 1 ओवर की गेंदबाजी की 13 रन खर्च किया.