Ind vs Eng 2nd Test Live Streaming: जानिए, कब और कहां देखें भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच

Ind vs Eng 2nd Test Live Streaming: जानिए, कब और कहां देखें भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच

नई दिल्ली । भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अब से कुछ देर बाद चेन्नई में शुरू होगा। यह मैच भारत के लिए ज्यादा अहम है क्योंकि इंग्लैंड ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को यह मैच हर हाल में जीतना है या कम से कम ड्रॉ कराना होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार 13 फरवरी से बुधवार 17 फरवरी के बीच खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

दोनों देशों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच किस समय शुरू होगा?

दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। टॉस आधा घंटा पहले 9 बजे किया जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

दोनों देशों के बीच होने वाले दूसरे मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मुहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है

डॉम सिब्ले, रोरी बर्न्‍स, डैनियल लॉरेंस, जो रुट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), मोइन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, जैक लीच और ओली स्टोन

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे