पंजाब के CM भगवंत मान का बढ़ा सुरक्षा घेरा, जल्द म‍िलेगी Z plus स‍िक्‍योर‍िटी

पंजाब के CM भगवंत मान का बढ़ा सुरक्षा घेरा, जल्द म‍िलेगी Z plus स‍िक्‍योर‍िटी

New Delhi : पंजाब के सीएम भगवंत मान का सुरक्षा कवच मजबूत कर दिया गया है. उन्हें Z plus स‍िक्‍योर‍िटी मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद से उनकी सुरक्षा को कड़ी करने का निर्णय लिया गया है. जल्द सीएम भगवंत मान को देशभर में ये खास सुरक्षा प्रदान की जाएगी. सीआरपीएफ की ओर से ये सुरक्षा मुहैया कराई गई है. गौरतलब है कि जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला केंद्र सरकार लिया करती है.

किसे दी जाती है ये सुरक्षा 

जेड प्लस सुरक्षा देने का निर्णय केंद्र सरकार लेती है. खुफिया विभागों द्वारा मिले इनपुट के बाद जेड प्लस और अन्य तरह की सुरक्षा खास लोगों को मिलती है. यह सुरक्षा दो तरह की होती है. एक जेड प्लस (Z Plus), वहीं दूसरी जेड (Z Security). बड़े मंत्रियों और राज्यों के सीएम को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाती है.

भारत में सुरक्षा व्यवस्था को चार कैटेगरी में बांटा गया है. जेड प्लस उच्च श्रेणी का सुरक्षा कवच माना जाता है. इसके बाद जेड (Z), वाई (Y) और एक्स (X) श्रेणी. सरकार इस बात का फैसला ले सकती है. सरकार खतरे के स्तर को देखते हुए किसी को भी यह सुरक्षा उपलब्ध कर सकती है.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे