आयकर विभाग की टीम ने सीए के आवास पर मारा छापा

आयकर विभाग की टीम ने सीए के आवास पर मारा छापा
  • सहारनपुर में सीए केजी अग्रवाल के आवास पर छापेमारी के दौरान निगरानी करता व्यक्ति।

सहारनपुर। आयकर विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा महानगर के प्रमुख सीए के. जी. अग्रवाल के प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर जांच की गई। छापे के दौरान किसी भी व्यक्ति को डा. के. जी.अग्रवाल के प्रतिष्ठानों में नहीं जाने दिया गया।

आज सुबह दिन निकलते ही आयकर विभाग की टीम द्वारा दिल्ली रोड स्थित महानगर के प्रमुख सीए के. जी. अग्रवाल के आवास व प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया। आयकर विभाग के छापे की सूचना मिलते ही व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। आयकर विभाग की टीम द्वारा कई घंटे तक केजी अग्रवाल के आवास व प्रतिष्ठान पर कागजात खंगाले गए।

बताया जा रहा है कि केजी अग्रवाल उत्तर प्रदेश के फायर ब्रांड नेता व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद मौ. आजम खान के सीए रहे हैं। बताया जाता है कि मौ. आजम खान के जौहर ट्रस्ट की अनियमितताओं की जांच की कड़ी में केजी अग्रवाल के आवास व प्रतिष्ठान पर छापे की कार्रवाई की गई। छापे की कार्रवाई के दौरान महानगर में तरह-तरह की चर्चाएं गूंजी रही। हर आदमी केजी अग्रवाल के यहां पड़े छापे के कारणों के बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे