बाइक बोट के नाम पर मेरठ में 21 लोगों से एक करोड़ की ठगी

बाइक बोट के नाम पर मेरठ में 21 लोगों से एक करोड़ की ठगी

बाइक बोट कंपनी के नाम पर 21 और लोगों से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मंगलवार को इंचौली क्षेत्र के काफी लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। पीड़ित लोगों का कहना है कि आरोपी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

गांव मैथना इंदर सिंह निवासी जोगेंद्र सिंह ने शिकायती पत्र में बताया कि मोदीपुरम निवासी व्यक्ति अपने आप को कंपनी का डायरेक्टर बताता था। वहीं, एक महिला बाइक बोट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बताती थी।

आरोपियों द्वारा गर्वि एनेवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी (बाइक बोट) के नाम से पूर्व में स्कीम चल रही थी। जिसमें कंपनी में शामिल महिला ने हमें स्कीम के बारे में बताया। जिसमें कहा गया कि 62100 रुपये लगाने पर एक लाख 17 हजार रुपये मिलेंगे। तीन बाइक के एक लाख 86 हजार रुपये लगाने पर दो गुना पैसा मिलने का आश्वासन दिया। लेकिन न तो पैसा दिया गया और अब धमकी दी जा रही है।

जोगेंद्र ने बताया कि कंपनी ने संदीप चौहान, राहुल चौहान, श्यामवीर चौहान, इंद्रेश, सतेंद्र चौहान, जगदीश, योगेश, अनुराधा, सुमन, विनय, नितिन पंवार, बरखा, रेखी, अभिषेक, सूरजपाल, जयवीर, सतीश, पूनम, अंबिका नीतू से पैसा लिया।

इनसे ढाई लाख से नौ लाख रुपये तक की ठगी की गई है। इस संबंध में एसपी क्राइम रामअर्ज ने कहा कि बाइक बोट के अधिकांश मुकदमे नोएडा में दर्ज हुए। इस शिकायती पत्र के साथ नोएडा पुलिस को पत्र लिखा जा रहा है।


विडियों समाचार