भाकियु की मासिक पंचायत मे किसानो ने कृषि कानून वापस लेने की मांग की
नकुड [इंद्रेश त्यागी]। भारतीय किसान युनियन की मासिक पंचायत में किसान नेताओ ने कृषि कानूनो को तुरंत वापस लेने की मांग की गयीं । किसान नेताओ ने कहा कि कानून रदद होने तक किसानो का आंदोलन जारी रहेगा।
किसान नेताओ ने कहा कि केंद्र सरकार किसानो के आंदोलन को गंभीरता से नही ले रही है। जिसके कारण आंदोलन इतना लंबा चल रहा है। नकुड क्ष़ेत्र से भी किसान आंदेालन मे भागेदारी करने के लिये गाजीपुर बार्डर जोंयेगे। किसानों ने उपजिलाधिकारी को अपनी छ सुत्री मांगो से सबंधित एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में चकरोंडो से संबधित विवादो का निस्तारण कराने, देहात में विद्युत आपूर्ति सुचारू कराने, आंधी मे टूटे बिजली लाईनो के तार व पोल ठीक कराने, रामगढ बिजलीघर के खराब इनकमिंग मशीन बदलवाने के अलावा जैनपुर में गुरूद्वारे में बीती रात हुई लाखों की चोरी का खुलासा कराने की मांग की हैं।
गौरतलब है कि विगत एक माह में क्षेत्र मे धार्मिक स्थलो मे मंिदरो मे चोरी की कई घटनाऐं हो चुकी है। इस मौके पर कंवरपाल, प्रदीप ठाकुर मेंवाराम , संजय चौधरी, कमलेश चौधरी, योगेश कुमार व गुरमीत आदि उपस्थित रहे।