नकुड मे विद्युत विभाग के अधिकारियो ने बडे बकायादारो के काटे कनेक्शन, बकायादारो मे मचा हडकंप
नकुड (इंद्रेश)। विद्युत विभाग ने नगर मे बडे बकायादारो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियो ने नगर में बकायादारो पर सख्ती करते हुए सैंकडो बकायादारो के कनेक्शन काट दिये।
विभागीय सुत्रों ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अधिक्षण अभियंता असलम हुसैन के निर्देशन मे हुई इस कार्रवाई मे नगर में 256 विद्युत कनेक्शन काटे गये। बताया जाता है कि विभागीय अधिकारियों ने नगर में दस हजार रूपये से बडे बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की है।
विभागीय अधिकारियो की इस कार्रवाई से नगर के बकायदार उपभोक्ताओं मे हडकंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि बडी संख्या में कनेक्शन काटे जाने से विद्युत विभाग को बिलों की वसूली में मदद मिलेगी। उन्होने उपभोक्ताओ से अपील की कि असुविधा से बचने के लिये वे अपने बकाया बिलों का भुगतान करे। इस मौके पर अधिक्षण अभिंयता असलम हुसैन, अधिशासी अभियंता राजबीरसिंह, सहायक अभियंता व जेई सुनील कुमार, आदि उपस्थित रहे।