नकुड में बदमाशो व पुलिस की आमन सामने की मुठभेड में एक सिपाही व पच्चीस हजार का इनामी बदमाश घायल

नकुड [इंद्रेश]कोतवाली पुलिस व बदमाशों की आमने सामने की फायरिंग में एक सिपाही व एक बदमाश घायल हो गये। मुठभेड मे घायल पच्चीस हजारी बदमाश पकंज को गिरफतार कर लिया गया है। घायल सिपाही को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाल नरेश कुमार ने बताया कि एसओजी व कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम को सहारनपुर रोड पर टोली मंदिर के पास हुई मुठभेड मे यह कामयाबी मिली है। सहारनपुर पुलिस को काफी दिनो से पंकज की तलाश थी। पुलिस ने बताया कि बीती रात एसओजी को पकंज के नकुड थानाक्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने टोली मंदिर के पास बाईक सवार दो बदमाशों को घेरकर ललकारा तो उन्होने पुलिस पर फायरिगं शुरू कर दी। जिसमे सिपाही रविंद्र घायल हो गया। जबकि एक बदमाश भी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस का कहना है कि रविंद्र को हाथ मे गोली लगी है। घायल सिपाही रविंद्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। जबकि घायल बदमाश की पहचान पकंज पुत्र विक्रम निवासी सढेाली थाना नकुड के रूप में हुई । पुलिस की इस कामयाबी पर उच्चाधिकारियो ने मुठभेड में शामिल टीम की सराहना की है। पुलिस का दावा है कि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।

स्वाट टीम प्रभारी जयवीरसिंह ने बताया कि गिरफतार बदमाश पकंज ने जलालपुर निवासी युवक शुभम पुत्र विक्रम का अपहरण कर हत्या कर दी थी। इस मामले में थाना नकुड में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा उसपर थाना नानौता निवासी आशीष पुत्र विजयपाल पर जान से मारने की नियत से दस बारह अन्य युवको के साथ गोली चलाने का मुकदमा भी दर्ज है।

मुठभेड में शामिल टीम में सर्विलांस प्रभारी अजबंिसह, उपनिरिक्षक संजय कुमार व जानसन कुमार, देवेश कुमार रविंद्र कसाना, अरूण कुमार, दिनेश कुमार, नीरज व रविंद्र शामिल थे।