मेरठ: कंकरखेड़ा में पिता ने तीन बच्चों को घर में बंद कर लगाई आग, फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से बचाई जान
मेरठ के कंकरखेड़ा में पत्नी से विवाद के बाद पति ने पेट्रोल डालकर मकान में आग लगा दी। मकान में बंद तीन बच्चों की जान बाल-बाल बची। आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है।
जानकारी के अनुसार शिवनगर पावलीखास निवासी रीना त्यागी ने बताया कि 20 साल पूर्व उसकी शादी खरखौदा निवासी अनुराग से हुई थी। आरोप है कि अनुराग शराब पीकर झगड़ता था। उसके खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मारपीट और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज है। रविवार सुबह घर पर किराएदार के तीन बच्चे ही थे।
आरोप है कि इस दौरान वहां पहुंचे अनुराग ने बच्चों को कमरे में बंद कर आग लगा दी। बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। रीना त्यागी ने बताया कि आग से मकान में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया।
गौरव का आरोप है कि आरोपी अनुराग उसकी पत्नी के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। आग से कपड़े व फर्नीचर जल गया। सीओ दौराला जितेंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर मिल गई है। जांच की जा रही है।