देवबंद में बसपा और सपा के कार्यकर्ता आतिशबाजी करने को लेकर भिड़े, एक घायल

  • घायल ने दुसरे पक्ष के चार युवकों पर लगाया मार पीट करने का आरोप

देवबंद [24CN]: मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है चुनाव भी अपने शबाब पर आता जा रहा है’ चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन को लेकर कार्यकर्ता आपस में भिड़ने भी लगे हैं। नगर में बसपा और सपा के कार्यकर्ता आतिशबाजी करने को लेकर भिड़े जिसमें एक युवक घायल हो गया ’पीड़ित युवक ने दूसरे पक्ष के चार युवको के खिलाफ कोतवाली में एनसीआर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नगर के रेती चैक में एक और सपा तो दूसरी और बसपा के प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी बीच एक पक्ष ने आतिशबाजी शुरू कर दी और पटाखा दूसरे खेमे की ओर जा गिरा जिससे वहां कार्यकर्ताओं में तनातनी हुई और फिर दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में लात घुसे चलने लगे जिससे मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। हालांकि बाद में कुछ जिम्मेदार लोगों ने मामले का बीच-बचाव करवा दिया’ लेकिन एक पक्ष के लक्की पुत्र पप्पू निवासी मटकोटा ने मोहल्ला वकास पुत्र सदरूद्दीन ताल्हा पुत्र अमरउद्दीन यासिर पुत्र फखरुद्दीन अब्दुल्ला पुत्र मिट्ठू निवासी मोहल्ला पठानपुरा के खिलाफ धारा 323,506 के तहत एनसीआर दर्ज कराई है।  लकी का आरोप है कि उक्त लोगों ने चुनाव प्रचार के दौरान उसे मारपीट कर घायल कर दिया’

उधर कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि अब चुनाव प्रचार के दौरान सख्ती को बढ़ा दिया गया है यदि कोई भी कार्यकर्ता आपस में झगड़ा कर शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी’

उल्लेखनीय है कि देवबंद में त्रिकोणीय चुनाव बनता जा रहा है सपा बसपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है ’और तीनों ही प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं और अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।


विडियों समाचार