बरेली में गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, शॉर्टकट दिखाकर गलत रास्ते पर ले गया, नहर में गिर गई कार
अभी कुछ दिन पहले बरेली-बदायूं रोड पर गूगल मैप की गलती से तीन लोगों की रामगंगा नदी में कार गिरने से मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक बार फिर गूगल मैप की वजह से बरेली में बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे में तीन दोस्तों को हल्की चोट ही आई है। मंगलवार सुबह जब गांव वाले निकले तो देखा कि सूखी नहर में एक सफेद रंग की गाड़ी गिरी हुई है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रैन की मदद से कार को बाहर निकाला और तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों की हालात सामान्य है।
कलापुर नहर में गिरी कार
यह हादसा बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड पर हुआ है। बताया जा रहा है कि गूगल मैप के बताए निर्देश पर जा रही एक कार कलापुर की सुखी पड़ी नहर में पलट गई। बताया जा रहा है कि तीन युवक कानपुर से पीलीभीत जा रहे थे। रास्ता तलाशने के लिए गूगल मैप की मदद ली लेकिन पीलीभीत बाइपास पर एक नहर किनारे छोटे से रास्ते पर यह हादसा हो गया।
गूगल मैप के सहारे पीलीभीत जा रहे थे 3 लोग
औरैया के रहने वाले दिव्यांशु सिंह दो दोस्तों के साथ सैटेलाइट से गूगल मैप के सहारे पीलीभीत जा रहे थे। कलापुर नहर ने गांव बरकापुर तिराहा के पास सड़क का कटान कर दिया है। इस वजह से कार नहर में पलट गई। घटना सुबह 6 बजे की है। कार में तीन लोग सवार थे। इस घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कार को नहर से बाहर निकलवाया है।
गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में नहर के अंदर पानी नहीं था। जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां पर सुखी नहर थी। यदि पानी होता तो शायद तीनों युवकों की जान भी जा सकती थी। नहर में पानी न होने की वजह से युवक कार से निकलने में कामयाब हुए और तीनों की जान बच गई।
24 नवंबर को भी हुई थी ऐसी ही घटना
गूगल मैप पर गलत रास्ता दिखाने की वजह से बरेली में 24 नवंबर को दर्दनाक हादसा हुआ था। बदायूं के दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर मुड़ा गांव के पास में पुल बना हुआ है, जोकि अधूरा है। 24 नवंबर को कार सवार तीन दोस्त हादसे का शिकार हो गए थे। वह गूगल मैप के सहारे आगे चलते चले गए और पुल खत्म होते ही उनकी कार 20 फुट नीचे जा गिरी, जिससे तीनों की मौत हो गई थी।