19 साल में डेब्यू, माधुरी दीक्षित-जूही चावला को चटाई धूल, बॉयफ्रेंड से मिला धोखा तो बिखर गई एक्ट्रेस, छोड़ दी थी इंडस्ट्री

19 साल में डेब्यू, माधुरी दीक्षित-जूही चावला को चटाई धूल, बॉयफ्रेंड से मिला धोखा तो बिखर गई एक्ट्रेस, छोड़ दी थी इंडस्ट्री

1990 के दशक में बॉलीवुड पर माधुरी दीक्षित, जूही चावला, करिश्मा कपूर, ममता कुलकर्णी, मनीषा कोइराला और श्रीदेवी जैसी कमाल की हीरोइनों का राज था। इसी दौर में कई नई हीरोइनों की एंट्री हुई, लेकिन इनमें से बहुत कम ही सिल्वर स्क्रीन की राज करने वाली रानियों को चुनौती दे पाईं। इसी बीच एक हीरोइन ऐसी आई जो न सिर्फ इन हीरोइनों के किले को ध्वस्त की बल्कि अपनी अलग सफल पहचान बनाई। उसने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री के साथ ही अपनी प्रतिभा, आकर्षण और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों को मोहित कर लिया। उसकी तेजी से बढ़ती लोकप्रियता ने सभी का ध्यान खींचा और उसे टॉप डायरेक्टर्स की फिल्में ऑफर होने लगीं। उसने हर लीडिंग एक्टर के साथ काम किया, लेकिन उसका स्टारडम अचानक कम हो गया। ये सब दिल टूटने का नतीजा था। एक ब्रेकअप ने एक्ट्रेस की जिंदगी बदल दी।

इन फिल्मों से बनाई पहचान

क्या आप अनुमान लगा पा रहे हैं कि ये एक्ट्रेस कौन हैं? ये कोई और नहीं बल्कि आयशा जुल्का हैं। उन्होंने ‘कुर्बान’ (1991), ‘जो जीता वही सिकंदर’ (1992), ‘खिलाड़ी’ (1992) और ‘मेहरबान’ (1993) जैसी हिट फिल्मों में कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया। इसके अलावा उन्होंने बंगाली, तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी। अपने करियर के चरम पर उन्होंने अचानक ही इंडस्ट्री से किनारा कर लिया और फिल्मों से गायब हो गईं। इसके पीछे की वजह अभिनेता अरमान कोहली के साथ उनका ब्रेकअप था। लेहरें से बात करते हुए आयशा ने फिल्म इंडस्ट्री से अपनी अनुपस्थिति के बारे में बात की थी।

ब्रेकअप के बाद छोड़ा था काम

जब उनसे एक पुराने इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह ‘कोहरा’ और ‘अनाम’ के अपने को-एक्टर अरमान कोहली से शादी करने वाली थी, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्में साइन करना बंद कर दिया था क्योंकि मैं शादी करने वाली थी, लेकिन शादी की कोई योजना नहीं है और मैं यहां वापस आ गई हूं।’ 90 के दशक में आयशा और अरमान का रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। अरमान ने उन्हें धोखा दिया, जिसके कारण उनका ब्रेकअप हो गया। आयशा ने हालिया पॉडकास्ट में साफ कहा कि वो उस शख्स के बारे में अब बात भी नहीं करना चाहती हैं।

इस शख्स से की शादी

एक्ट्रेस के काम की बात करें तो आयशा हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दिखाई दी थीं। वह ओटीटी पर कुछ सहायक भूमिकाएं भी करती हैं। अभिनेत्री ने साल 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशी से शादी की और दोनों का कोई बच्चा नहीं है। एक्ट्रेस ने इस बारे में भी बात की और कहा कि वो कोई बच्चा नहीं चाहती थीं और ये फैसला उन्होंने पति के साथ आपसी सहमति से लिया है।


विडियों समाचार