इमरान मसूद ने दी चेतावनी: ‘राम जितने आपके, उतने हमारे भी’, यति नरसिंहानंद को सख्त सजा की मांग

इमरान मसूद ने दी चेतावनी: ‘राम जितने आपके, उतने हमारे भी’, यति नरसिंहानंद को सख्त सजा की मांग

कांग्रेस नेता और सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने विवादास्पद बयान देकर चर्चा में आए यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। मसूद ने नरसिंहानंद को “मानसिक रूप से विकृत” बताते हुए कहा कि दूसरे धर्मों का अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह बयान सहारनपुर में रेलवे यूथ सोशल क्लब द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव के दौरान आया, जहां इमरान मसूद मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।

मसूद ने अपने भाषण में भगवान राम की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि भगवान राम जितने हिंदुओं के हैं, उतने ही मुस्लिमों के भी हैं। उन्होंने कहा, “राम मंदिरों के फेरों में नहीं मिलेंगे, बल्कि शबरी के झूठे बेरों में मिलेंगे।” मसूद ने श्रीराम को त्याग, समर्पण, न्याय और करुणा का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनकी मर्यादा से हर किसी को सीख लेनी चाहिए।

हालांकि, यति नरसिंहानंद की विवादित टिप्पणियों पर बोलते हुए इमरान मसूद ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार बताया और कहा कि ऐसे व्यक्तियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। नरसिंहानंद पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है, जिससे मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस बयान के बाद देशभर में भारी विरोध हुआ, और कई मुस्लिम संगठनों ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इमरान मसूद का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके समर्थकों ने उनके बयान की सराहना की है, जबकि विरोधियों ने उनकी आलोचना की है।


विडियों समाचार