अमेरिका : राष्ट्रपति के खिलाफ चलेगा महाभियोग, ट्रंप ने कहा- जीत कर दिखाऊंगा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग चलाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव) की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने बृहस्पतिवार को इस बात की घोषणा की। पेलोसी ने कहा, ट्रंप ने अधिकारों के दुरुपयोग, राष्ट्रीय सुरक्षा की अनदेखी और चुनावों की संप्रभुता को खतरे में डालने का काम किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने हमारे लिए उन पर महाभियोग चलाने की कार्रवाई पर आगे बढ़ने के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं छोड़ा है।
यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब राष्ट्रपति ट्रंप तीन दिन के दौरे पर ब्रिटेन गए हुए हैं। प्रतिनिधि सभा में बहुमत रखने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी को राष्ट्रपति ट्रंप पर महाभियोग चलाने के प्रस्ताव पर आसानी से जीत मिलने की संभावना है, जिसके बाद ट्रंप अमेरिकी इतिहास में संसद की तरफ से पदच्युत होने की कार्रवाई का सामना करने वाले महज तीसरे राष्ट्रपति बन जाएंगे।
अमेरिकी राजधानी से टेलीविजन पर सीधे प्रसारण में बोलते हुए 79 वर्षीय पेलोसी ने ट्रंप के खिलाफ आरोपों की घोषणा की। उन्होंने कहा, हमारा लोकतंत्र दांव पर है। राष्ट्रपति ने हमारे लिए कार्रवाई के अलावा कुछ और करने का विकल्प नहीं छोड़ा है, क्योंकि वह एक बार फिर चुनावों को अपने फायदे के लिए भ्रष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।