6 समस्याओं में से एक का हुआ तत्काल निस्तारण

- सहारनपुर में जनसुनवाई करते अपर नगरायुक्त मृत्युंजय।
सहारनपुर। नगर निगम में जन सुनवाई के दौरान आयी 06 समस्याओं में से सफाई सम्बंधी एक समस्या का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि पांच समस्याएं भी सफाई सम्बंधी रही। जिनके सम्बंध में क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को स्थलीय निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
वार्ड संख्या 60 हयात कॉलोनी निवासी मौ.शाहनवाज ने अपने घर के पास नाली की साफ सफाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई कर्मचारी को भेजकर समस्या का समाधान करा दिया। इसके अलावा वार्ड 11 के जतीन ने काशीराम कॉलोनी में शराब ठेके के पास कूड़े की साफ सफाई कराने, वार्ड 38 लक्ष्मीधाम की अनुराधा ने भी अपने घर के पास कूडेघ् की साफ सफाई कराने, वार्ड 38 पारसपुरम के अजय सिंह ने अपने आवास के पास नाली में जमा शिल्ट की सफाई कराने, वार्ड 32 खानआलमपुरा के आबाद ने ढमोला किनारे की जेसीबी से साफ सफाई कराने तथा वार्ड 13 चकहरेटी के हिमांशु यादव ने शिव मंदिर के पास से अपने घर तक नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अपर नगरायुक्त ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को स्थलीय निरीक्षण कर सफाई कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।