कपूरी मे बनाया जा रहा है अवैध मदरसा, बेसिक शिक्षा विभाग की जांच में खुलासा

दो दिनो में मदरसे के बच्चो को मान्यता प्राप्त विद्यालय मे पंजिकरण कराने के दिये निर्देश
नकुड [इंद्रेश]। विकास क्षेत्र के कपूरी मेें कृषि भूमि पर बन रहे अवैध मदरसे पर बेसिक शिक्षा विभाग ने चाबूक चलाया है। विभाग ने मदरसे के सचिव को देा दिनों के अंदर मदरसे के सभी बच्चों को समीप के प्राथमिक विद्यालय में पजिकरण कराने के निर्देश दिये है।
खंड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार ने कपूरी में दैदपुरा मार्ग पर बनाये जा रहे इस मदरसे की जांच करायी। बताया जा रहा है कि जांच में पाया गया कि मदरसे को काई मान्यता नंही है। जबकि इस मदरसे पर लाखो रूपये की लागत से निर्माण का काम चल रहा है। वंही सैंकडो बच्चो को इसमे पढाया जा रहा हैं। विश्व हिन्दू परिषद के अनुरोध पर जांच में मदरसा अवैध पाया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने मदरसे के सचिव को नोटिस देते हुए मदरसे के बच्चो को दो दिनो के अंदर परीषदीय या मान्याताप्राप्त विद्यालयो मे पंजिकृत कराने के निर्देश दिये है। चेताया कि यदि बच्चो का पंजिकरण नंही कराया गया तो मदरसे के प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उधर अभी तक प्रशासन ने इस मामले मे कोई कर्रवाई नही की है। प्रशासन ने न तो अवैध मदरसे को सील ही किया है। और न ही कृषि भूमि मे बनाये गये इस अवैध निर्माण के ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गयी है।