नहीं मिली किसान सम्मान निधि तो जल्द करा ले आधार कार्ड व खाते में संशोधन

नहीं मिली किसान सम्मान निधि तो जल्द करा ले आधार कार्ड व खाते में संशोधन

सहारनपुर: उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानो के आधार कार्ड एवं खाते में संशोधन का कार्य चल रहा है। यह कार्य समस्त खण्ड में स्थापित राजकीय बीज भण्डार पर भी किया जा रहा हैं। जो कृषक एक बार संशोधन करा चुके है अथवा संशोधन के लिये अभिलेख जमा करा चुके है ऐसे कृषक को पुनः संशोधन की आवश्यकता नही है।

संशोधित कृषकों के खाते में सम्मान की धनराशि यथा शीघ्र आ जायेगी। संशोधन कराते समय कृषक भाई अपना आधार कार्ड, बैंक की पास बुक एवं जमीन के विवरण की छाया प्रति लेकर ही जायें। कृषक भाई किसान सम्मान की जानकारी टोल फ्री नं0 1800-11-5526 एवं 155261 पर ले सकते है।

 


विडियों समाचार