Haryana में चला योगी का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ दांव, 21 विधानसभा सीटों पर किया था प्रचार

Haryana में चला योगी का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ दांव, 21 विधानसभा सीटों पर किया था प्रचार

लखनऊ: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रचार अभियान एक महत्वपूर्ण रणनीति साबित हुआ। योगी ने राज्य की 21 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया, जिसमें 14 जनसभाएं शामिल थीं। इन सभाओं के दौरान योगी आदित्यनाथ का “बंटेंगे तो कटेंगे” वाला बयान चुनावी माहौल में काफी चर्चित रहा। उन्होंने मतदाताओं को भाजपा की नीतियों के बारे में जागरूक करने के साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

योगी ने एक रैली में कहा था कि कांग्रेस का हाथ हमेशा से लोगों को बांटने का काम करता रहा है। उन्होंने वोटरों से अपील की थी कि उन्हें न बंटना है और न कटना है, बल्कि एकजुट होकर वोट करना है। इसका असर यह रहा कि जिन विधानसभा सीटों पर योगी ने प्रचार किया, उनमें से अधिकांश सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को जीत मिली।

भाजपा की जीत पर योगी ने जताई खुशी

परिणाम भाजपा के पक्ष में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताते हुए भाजपा को एक बार फिर सेवा का मौका दिया है। योगी ने हरियाणा के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, “राष्ट्र प्रथम की भावना से ओतप्रोत भाजपा को फिर से सेवा का सौभाग्य देने के लिए सभी हरियाणावासियों का हार्दिक अभिनंदन।”

भाजपा मुख्यालय पर जश्न का माहौल

हरियाणा चुनाव में मिली जीत के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को जमकर जश्न मनाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा की नीतियों का परिणाम बताया।

उन्होंने कहा, “यह जीत हरियाणा की जनता के प्रधानमंत्री पर अटूट विश्वास का प्रमाण है। जनता ने भाजपा को जनादेश देकर विपक्ष के षड्यंत्रों को विफल कर दिया है।” चौधरी ने कहा कि विपक्ष ने आरक्षण और संविधान के मुद्दे पर झूठ फैलाकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने विपक्ष के इन प्रयासों को नकार दिया।

उन्होंने आगे कहा कि किसानों, जवानों और पहलवानों के नाम पर कांग्रेस और आइएनडीआइए गठबंधन ने जनता को भटकाने का प्रयास किया, लेकिन हरियाणा की जनता ने भाजपा के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनके झूठ को बेनकाब कर दिया।


विडियों समाचार